बीती रात दीनदयाल कॉम्प्लेक्स में चोरों ने धावा बोला, कई दुकानों के ताले तोड़े

2020-12-21 5

उज्जैन: आधा दर्जन दुकानों के ताले तोडऩे के साथ समाचार पत्र के कार्यालय में वारदात को अंजाम दिया। आज सुबह जानकारी लगने पर नीलगंगा थाना पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची थी। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं। सांवेर रोड स्थित दीनदयाल कॉम्प्लेक्स में चोरों ने धावा बोलकर वहां बनी दुकानों के ताले तोड़ दिए। बदमाशों ने समाचार पत्र के कार्यालय से कम्प्यूटर, सीपीयू और दस्तावेजों के साथ अन्य सामान चोरी कर लिया। आसपास दुकानों में भी बदमाशों ने तलाशी लेकर कीमती सामान पर हाथ साफ किया है। आज सुबह जानकारी लगने पर नीलगंगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं। गौरतलब है कि दीनदयाल कॉम्प्लेक्स में बदमाश पूर्व में भी ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। वहीं माधवनगर थाना क्षेत्र के संजय गांधी मार्केट में भी तीन दिन पूर्व 6 दुकानों में चोरी की वारदात सामने आई थी। बदमाशों ने 1 लाख रुपए से अधिक के जूते-चप्पल चोरी किए थे।

Videos similaires