BHU: BHU की छात्रा Neha Singh का Guinness Book Of World Records में नाम दर्ज । वनइंडिया हिंदी

2020-12-21 273

A student of Banaras Hindu University has made it to the Guinness World Records by creating the world’s largest painting using natural colours. Ballia District Magistrate (DM) Shrihari Pratap Shahi said, “Neha Singh has made the largest painting in the world using natural colours, measuring 62.72 sq metres. Neha has painted a ‘moksh ka vriksh’ (tree of salvation), for which her name has been included in the Guinness World Records.”

कोरोनावायरस से दुनिया ठहर सी गई है। इस वैश्विक महामारी को मात देने के लिए लोग घरों में कैद हैं। ऐसे में लोग घरों में रहकर नए-नए क्रिएटिव काम कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही अनूठा काम बीएचयू की छात्रा नेहा सिंह ने किया है। नेहा सिंह ने काशी का नाम रोशन किया है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्टूडेंट नेहा सिंह को उनकी पेंटिंग के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मिला.

#GuinnessWorldRecords #UttarPradesh #Ballia #BHU