आबकारी महकमे का जिले भर में अलर्ट, गठित टीमों की छापेमारी अभियान जारी

2020-12-21 11

लखीमपुर खीरी।  जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विजय दुल से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के मार्गदर्शन एवं कुशल निर्देशन में आबकारी निरीक्षक सदर पंकज विवेक मय स्टाफ, आबकारी निरीक्षक मोहम्मदी रुद्रकांत मिश्र मय स्टाफ व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मोहम्मदी मय स्टाफ द्वारा बौधनिया में संयुक्त दबिश दी गई। दबिश के दौरान सभी संदिग्ध स्थलों व घरों की नियमानुसार सघन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान लगभग 25 ली0 अवैध कच्ची शराब व लगभग 4000 किग्रा0 लहन बरामद किया गया। बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है। तीन व्यक्तियो के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया है।

Videos similaires