पट्टे की जमीन पर दबंग कर रहे हैं जबरन कब्जा

2020-12-21 18

प्रयागराज, हंडिया कोतवाली क्षेत्र के आने वाले ग्राम सभा किरांव के रहने वाली प्रार्थिनी फूलपत्ती पत्नी दुखीराम को 20 साल पहले 6 विश्वा जमीन प्रधान द्वारा पट्टा दिया गया था , जिसमें एक बिस्सा जमीन प्रार्थिनी दखल है। बाकी तीन बार पैमाइश कराया गया लेकिन अभी तक संपूर्ण कब्जा दखल नहीं हो पा रहे हैं। जिसकी शिकायत प्रार्थिनी हंड़िया एसडीएम और थाने में शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। जिसमें प्रार्थिनी का कहना है, कि हमारी भूमि पर पंधारी कुमार पुत्र जग्गी राम पासी ग्राम भगवानपुर जो पैसे से वकालत करते हैं और राखी अपने कब्जे जमीन वाली भूमि पर धरने का निर्माण करना चाहती है तो पंधारी कुमार पुत्र जग्गी राम व उनके सहयोगी निर्माण कार्य को अवैध रूप से रोक रहे हैं। और विरोध करने पर मारपीट करते हैं, इसकी शिकायत थाने में किया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

Videos similaires