PM Modi: वैश्विक विकास पर चर्चा केवल कुछ के बीच नहीं हो सकती, टेबल बड़ा होना चाहिए

2020-12-21 81

भारत-जापान संवाद कार्यक्रम (India Japan Samvad Conference) में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा कि इस मंच ने भगवान बुद्ध (Lord Buddha) के विचारों और आदर्शों को बढ़ावा देने के लिए बहुत काम किया है, खासकर युवाओं में. ऐतिहासिक रूप से, बुद्ध के संदेश की रोशनी भारत से दुनिया के कई हिस्सों में फैली है.भारत और जापान के संबंधों को मजबूत करने के लिए इंडो-जापान संवाद का आयोजन हो रहा है. इस कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं भारत-जापान संवाद को निरंतर समर्थन के लिए जापान सरकार को धन्यवाद देना चाहूंगा.

#PMModi #IndiaJapan #SamvadConference