शाहजहांपुर जिले मे संत गाडगे बाबा उर्फ डेबूजी महाराज की जयंती बड़ी ही धूमधाम से मनाई गयी। जिसमे समाज सेवी रमेश ने आर्य महिला डिग्री कॉलेज मे संत गाडगे महाराज की 65 वीं जयंती पर आर्य महिला डिग्री कॉलेज में विचार गोष्ठी का आयोजन किया। साथ ही उन्होंने संत गाडगे हुंकार की पत्रिका का शुभारंभ किया। वही हम आपको बता दे कि डेबूजी महाराज का जन्म 23 फरवरी 1876 महाराष्ट्र के अमरावती जिले के अंजनगांव में एक धोबी परिवार में हुआ था।