शामली की कैराना में चेकिंग के दौरान पुलिस की शराब तस्करों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक मौके से फरार हो गया। आरोपियों के कब्जे से करीब 14 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब, तमंचा व कारतूस बरामद किए गए हैं। पकड़ी गई शराब का जखीरा कैंटर में हरियाणा से तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था। एसपी सुकीर्ति माधव के निर्देशानुसार शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए कैराना कोतवाली पुलिस रविवार को यमुना ब्रिज पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर हरियाणा की ओर से आ रहे एक कंटेनर को रुकने का इशारा किया, तो कैंटर सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ हेतु जवाबी कार्रवाई की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने बताया कि मुठभेड़ के बाद तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त एक कैंटर, 250 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई जिसकी कीमत 14 लाख बताई जा रही है.।