शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव इस्सोपुरटिल में सीआरपीएफ के जवान ने ग्रह कलेश के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है। वही मृतक के परिवार में कोहराम मचा है।गांव इस्सोपुरटिल निवासी 35 वर्षीय राजीव पुत्र सेठपाल सीआरपीएफ में जवान के पद पर तैनात था। परिजनों के मुताबिक जवान की पोस्टिंग पश्चिम बंगाल में थी। लगभग 15 दिन पूर्व जवान छुट्टी पर घर आया था। जवान बीते शनिवार को अपने खेत पर गया था देव साहब जमाने के परिजन भी खेत की देखभाल के लिए खेत पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि जवान का शव खेत के पेड़ पर लटका हुआ है परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी सूचना के तत्काल बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जवानों के पेड़ से उतारा गया और आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जवान के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गंगेरु चौकी प्रभारी मनेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रह कलेश के चलते उक्त युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।