शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव खंद्रावली में गन्ना समिति की मीटिंग में हुई दो युवकों की हत्या के मामले में एसओजी सहित पुलिस की छह टीमें आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार दबिश दे रही हैं। थाना क्षेत्र के गांव खंद्रावली में शनिवार को गन्ना समिति की बैठक में ग्राम प्रधान सोमपाल ने अपने पुत्र सुधांशु और विक्की के साथ मिलकर गांव में ही प्रधानी चुनाव की तैयारी कर रहे हैं कर्मवीर ओर राहुल नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया था रविवार की सुबह को मृतक के परिजनों ने दोनों मृतकों के शवों का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया था थाना प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी ने बताया कि आरोपियों की तलाश में एसओजी टीम सहित छह टीमें आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है साथ ही आरोपियों को शरण देने वाले संदिग्धों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है शीघ्र ही आरोपी आरोपियों को कर जेल भेज दिया जाएगा।