दुर्घटनाओं को दावत दे रहे गन्नों से भरे ओवरलोड ट्रक

2020-12-20 2

लखीमपुर खीरी जिले के तहसील पलिया में प्रशासन की लापरवाही के चलते नगर के मुख्य मार्ग से बेरोकटोक धड़ल्ले से चल रहे गन्ने से लदे ओवरलोड ट्रक दुर्घटनाओं को दावत दे रहें है। आश्चर्य की बात यह है कि इन ट्रकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। यही नहीं गन्ने से ओवर लोड ट्रकों से नगर में जाम भी लग जाता है। जिससे लोगों को भारी दक्कितों का सामना करना पड़ रहा है।गौरतलब है कि बजाज चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू होते ही कई केंद्रों से बजाज चीनी मिल को ट्रकों से गन्ना जाता है। ओवर लोड गन्ना भरकर चलने वाले ट्रकों से पलिया नगर में जाम की समस्या होती है। गन्ने से भरे ओवर लोड ट्रकों से न सिर्फ आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। ज्यादा लोड से गन्ने के भरे ट्रक सड़क के बीचों-बीच चलते है। वही कभी कभी यह ओवरलोड ट्रक पलट भी जाते हैं जिसके नीचे दबने से लोग घायल भी हो जाते हैं और कभी कभी लोगों की मौते भी हो जाती है।