हाड़ कपाऊ ठंड ने ली किसान की जान

2020-12-20 8

हाड़ कपाऊ ठंड ने ली किसान की जान
#Hadkapau thandh ne #li kishan ki #Jaan
कानपुर देहात-इस सप्ताह शुरू हुई शीतलहर ने जहां लोगों के हाड़ कंपा दिए। वहीं लोगों ने घरों में रखे गर्म कपड़े व राहत देने वाले बिजली उपकरण निकाल लिए हैं। बावजूद ठंड का कहर बढ़ता ही जा रहा है। जो कि लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। दिन में निकलने वाली तेज धूप भी शीतलहर के आगे फीकी पड़ती दिखाई देे रही है। शाम ढलते ही ठंड के कहर से बचने के लिए लोग घरों में अलाव जलाकर राहत लेे रहे हैं और सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है। मिली जानकारी के मुताबिक इस शीतलहर के कहर के चलते खेतों पर गेहूं की फसल में पलेवा कर रहा 62 वर्षीय वृद्ध किसान ठंड की चपेट में आ गया। जिसके बाद अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। जिसके बाद घर में कोहराम मच गया।

Free Traffic Exchange