गंगा नदी से जुड़े आठ डाइंग प्लांट सीज

2020-12-20 5

गंगा नदी से जुड़े आठ डाइंग प्लांट सीज
#Ganga nadi se jude #8dying plant hue sil
भदोही गंगा से जुड़ी भदोही की मोरवा नदी में वुलेन डाइंग प्लांट का केमिकलयुक्त जहरीला पानी बहाने पर आठ डाइंग प्लांट सीज किये गए हैं। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से की गई इस कार्यवाई से डाइंग प्लांट संचालको में हड़कंप है। सीज किये गए कई डाइंग प्लान भदोही के बड़े कालीन निर्यातकों के हैं। भदोही जिले हजारों करोड़ की कालीन विदेशों में निर्यात की जाती है। कालीनों में प्रयोग किये जाने वाले वुलेन को इन्ही प्लांटों में डाई किया जाता है। जिले के कारपेट सिटी में मौजूद आठ डाइंग प्लांट से केमिकल युक्त पानी मोरवा नदी में बहाया जा रहा था। जिससे मोरवा नदी का जल प्रदुषित हो रहा था और इसका असर गंगा पर भी पड़ता क्योंकि मोरवा नदी वरुणा नदी से होते हुए गंगा में जाकर मिलती है।

Videos similaires