डीएम-एडीएम बांटे कंबल कहा, इस्तेमाल करें बेचें नहीं

2020-12-20 4

मुख्यमंत्री के कड़े फरमान के बाद जिलों में आलाधिकारी रैनबसेरों और अलाव का हाल जानने निकल पड़े है। कन्नौज में देर रात जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा और एडीएम गजेंद्र सिंह ने लाओलस्कर के साथ देर रात सडको के किनारे रहने वालों गरीबो के हाल चाल व उनकी हकीकत परखने निकले नगरीय क्षेत्रों और सार्वजनिक स्थानों पर जलने वाले अलावों का औचक निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों ने जिला अस्पताल बस स्टैंड और विनोद दीक्षित परिसर में बनाए गए रैन बसेरे का भी औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल और बस स्टैंड पर ठंड से ठिठुर रहे जरूतमंदो को में तीमारदारों के हाल जानते हुए कंबल वितरण किया इस दौरान साथ में मौजूद एडीएम गजेंद्र कुमार ने कंबल पा रहे लोगोंं को कहा कि- वह कंबल का स्वयं इस्तेमाल करें इसको कहीं बेचे नहीं वही मौजूद अन्य अधिकारियोंं को डीएम ने निर्देेश देते हुए कहाा कि रोज रात को सार्वजनिक क्षेत्रोंं का निरीक्षण करें यदि कोई व्यक्ति ठंड सेट करो ना मिले तो उसको पास के रैन बसेरेे में ले जाया जाए साथ ही कंबल भी उपलब्ध कराएं अलाव के पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं ।

Free Traffic Exchange

Videos similaires