पुरानी रंजिश के चलते वृद्ध की गोली मारकर हत्या

2020-12-20 9

झाँसी जनपद के थाना प्रेमनगर क्षेत्र के नयागांव में दिनदहाड़े पार्षद के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई । बताया गया है कि यह घटना पुरानी रंजिश के तहत की गई है। विओ- बताया गया है कि थाना प्रेम नगर क्षेत्र के नयागांव में पार्षद मिथुन यादव के पिता आजाद यादव की मोहल्ले के ही कुछ लोगों से पुरानी रंजिश चल रही थी। तथा जब वह शनिवार की शाम खेत पर से वापस आ रहा था तभी पार्षद पिता के ऊपर गोली चला दी गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में झाँसी मेडिकल लाए जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तथा पुलिस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Videos similaires