In a daring feat, Nagaraj Kharvi, a teacher from Kundapura, swam one kilometer in the Arabian Sea with his leg bound in chains in Padmasana at Thannirbavi and entered the India Book of Records.
स्विमिंग एक कला है। कई लोगों को आती है। कई लोगों को स्विंमिंग का शौक होता है तो वो सीखते है और कई लोग पानी में मजे लेने के लिए स्विमिंग सीखते है। लेकिन यहां हम बात कर रहे हैं स्विमिंग की वो भी पद्मासन में। हैरान रह गए ना। जी हां कर्नाटक के बंटवाल तालुक में सरकारी स्कूल कलमनजा के एक शिक्षक नागराजा खारवी ने समुद्र में पद्मासन में तैराकी कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है.
#Karnatak #Swimming #NagarajaKharvi #Padmasana #ArabianSea