10वीं और 12वीं कक्षाओं के नियमित विद्यार्थी होंगे शामिल
47 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा
परीक्षा में नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग
एनसीटीई के बाद अब आज बोर्ड की ओर से राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा कक्षा 10, राज्य स्तरीय गणित एवं विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा कक्षा 12 और राज्य स्तरीय कला एवं वाणिज्य प्रतिभा खोज परीक्षा.2020 कक्षा.12 का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर होगी।
इस परीक्षा में राजस्थान के सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों के साथ केंद्रीय,पब्लिक, नवोदय, कॉन्वेन्ट, निजी,सरकारी और मॉडल स्कूलों के ऐसे विद्यार्थी शामिल होंगे, जो सत्र 2020-21 में नियमित रूप से कक्षा 10वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत हैं। दृष्टिबाधित और लिखने में असक्षम परीक्षार्थियों को बोर्ड नियमानुसार श्रुति लेखक और अतिरिक्त समय दिया जाएगा।