‘शहीद बटालियन’ तैयार करने में जुटे मूर्तिकार वीरेंद्र

2020-12-19 23

- राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा दे रहे मूर्तिकार वीरेंद्र
- शहादत को नमन करने की अनूठी पहल, हर ओर हो रही चर्चा
- अब तक 400 से ज़्यादा प्रतिमाएं हुई तैयार, 1170 प्रतिमाओं का लक्ष्य
- हर शहीद के गांव में स्थापित होंगी प्रतिमाएं
- शहीद प्रतिमाएं स्थापित करने वाला पहला राज्य बनेगा राजस्थान

‘शहीद बटालियन’ तैयार करने में जुटे मूर्तिकार वीरेंद्र, 1170 शहीद प्रतिमाएं बनाने का लक्ष्य, शहीदों के गांवों में होंगी स्थापित

जयपुर।

शहीद की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता। बात राजस्थान की हो तो यह धरती शौर्य और पराक्रम की धरती है। कारगिल वॉर हो या फिर इससे पहले हुए भारत पाक युद्ध की बात। सभी में राजस्थान के शहीदों की शौर्य गाथा सुनाई देती है। प्रदेश के इन शहीदों की याद को चिरस्थायी बनाए रखने का काम कर रहे हैं मूर्तिकार वीरेंद्र सिंह और उन्हें इस काम के लिए प्रेरित किया है सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर ने, जो वीरेंद्र सिंह से शहीदों की 1700 मूर्तियां तैयार करवा रहे हैं।

Free Traffic Exchange

Videos similaires