निगाटा। जापान के निगाटा प्रांत में भारी बर्फबारी के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग समेत पूरे इलाके में सफेद चादर बिछ गई है। राजमार्ग पर कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतारें लगी है और घंटों से फंसी हुई है। 10000 हजार लोगों तक बिजली आपूर्ती भी बाधित हुई है।