आगरा: राजपुर चुंगी में दिनदहाड़े गोली मारकर की अधिवक्ता हत्या

2020-12-19 13

थाना सदर क्षेत्र के अंतर्गत राजपुर चुंगी शहीद नगर चौकी राजेश्वर मंदिर के पास बाइक सवारों ने अंधाधुंध फायरिंग कर हमलावरों ने घटना को दिया अंजाम! अंधाधुंध फायरिंग कर बदमाश हुए फरार! क्षेत्र में हुई अंधाधुंध फायरिंग से क्षेत्रीय लोगों में दहशत का माहौल! हरेश पचौरी नामक युवक पर की अंधाधुंध फायरिंग! मृतक हरेश पचौरी प्रॉपर्टी डीलिंग का करता था कार्य! जमीनी विवाद को लेकर मृतक हरेश पचौरी की चली आ रही थी पुरानी रंजिश! एसएसपी सहित ऐसी सिटी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद!

Videos similaires