CMO कार्यालय में दी गयी कोरोना वैक्सीन की ट्रेनिंग
#Cmo office me di gyi #Corona vaccin ki tranning
प्रतापगढ़ CMO कार्यालय के सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की हुई कोरोना वैक्सीन की ट्रेनिंग।सभागार में बड़ी स्क्रीन पर ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को कोरोना टीकाकरण की दी गयी विस्तृत जानकारी,CMO प्रतापगढ़ अरविन्द श्रीवास्तव की अध्यक्षता में दी गयी ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को ट्रेनिंग, जिले का स्वास्थ्य विभाग में कोरोना टीकाकरण को लेकर तैयारियां तेज।