कश्मीर की प्रसिद्ध डल झील में पहली एंबुलेंस शिकारा (नाव) चलनी शुरू हो गई है. यह पहल डल के ही रहने वाले एक शख्स ने की जो कुछ महीना पहले कोरोना की चपेट में आ गए थे. तारीक अहमद नाम के एक युवक ने यह सेवा शुरू की है. बता दें कि जब वह कोरोना संक्रमित हुए थे तो कोई उन्हें हाउसबोट से अस्पताल ले जाने के लिए राजी नहीं था. अस्पताल जाने के लिए उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. इस घटना के बाद ही उन्होंने एंबुलेंस शिकारा तैयार करने का फैसला किया ताकि उन लोगों को सहूलियत मिल सके जो डल में और उसके आसपास के इलाकों में रहते हैं.
#jammukashmir #FirstShikaraambulance #DalLake