किसान-केंद्र का संवाद, तो कहां रुकी बात? किसानों के लिए किसने बिछाया भ्रम का जाल? क्या कृषि कानून से किसान का होगा बेड़ापार? इन सवालों पर बीजेपी प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कहा, किसानों की समस्याओं को देखकर कृषि कानून बनाया गया है. हमने तो ऐतिहासिक फैसले लिए हैं. हमारी सरकार ने किसानों को बहुत सुविधाएं दी हैं. कृषि कानून से किसानों को लाभ होगा. विपक्ष झूठ फैला रहा है. नए कृषि कानून में मंडियां खत्म नहीं होगी, अब किसान कहीं भी अपनी फसल बेच सकता है. कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग सिर्फ फसल के लिए है, जमीन के लिए नहीं है. एमएसपी खत्म नहीं होगा.#ReformsForFarmers #DeshKiBahas