तीनों कृषि कानून में MSP का जिक्र नहीं, हमने कानून बनाने की मांग की है : राकेश टिकैत

2020-12-18 2

किसान-केंद्र का संवाद, तो कहां रुकी बात? किसानों के लिए किसने बिछाया भ्रम का जाल? क्या कृषि कानून से किसान का होगा बेड़ापार? इन सवालों पर भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत ने कहा, MSP से नीचे न खरीदने पर हमने कानून बनाने की बात की है. तीनों कृषि कानून में MSP का जिक्र नहीं है. हमने तो सिर्फ कानून बनाने की मांग की है. सब लोग बैठकर एक बेहतरीन बिल बना सकते हैं.#ReformsForFarmers #DeshKiBahas

Videos similaires