स्नेहा उल्लाल ने खोला 15 साल पुराना राज, इस वजह से बताया गया ऐश्वर्या की हमशक्ल
2020-12-18 3,278
सलमान खान के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल को ऐश्वर्या राय की हमशक्ल कहा जाता है। जब उन्होंने डेब्यू किया उससे पहले ही इस बात के चर्चे होने लगे। हालांकि इसके पीछे भी एक राज छुपा है। ऐसा राज पर खुद स्नेहा ने बात की है।