पुलिस ने 2 शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार, तमंचे और जिन्दा कारतूस भी किये बरामद

2020-12-18 3

शाहजहांपुर: जिले के थाना परौर पुलिस ने गांव धनजीनगला गणेशपुर के तिराहे से गश्त के दौरान शातिर किस्म के बदमाशों को गिरफतार किया है। जिनमें देवेन्द्र पुत्र रक्षपाल यादव को एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस व उसके साथी बलवीर के पास एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। वहीं देवेंद्र पर थाना परौर में गुंडा एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। 

Videos similaires