भाजपा पर बरसे सपा एम एल सी मिसबाहुद्दीन

2020-12-18 14

सण्डीला-हरदोई: समाजवादी पार्टी के हरदोई एम एल सी सय्यद मिसबाहुद्दीन ने भारतीय जनता पार्टी को किसान विरोधी सरकार बताते हुए तंज़ कसा। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी जुमलेबाजी करती है वो किसानों छात्रों युवाओ को वोट लेकर उन्हें छलने का काम करती है किसानों के धरने को लेकर बोले किसान जो अन्न दाता है, अगर उनके समर्थन जो भी उतरता है तो उसको भाजपा गिरफ्तार करने का काम कर रही है। जैसे हम समाजवादियों ने संघर्ष किंया उसका फलस्वरूप भाजपा ने हमे नज़रबन्द कर दिया। 

Videos similaires