घर पर पढ़ाई के Side Effects और उनसे बचने के उपाय, ये जानना बेहद जरूरी है। Lock Down Classroom

2020-12-18 11

Lock Down ने Classroom को Digital तो बना दिया, मगर इसके Side Effects से अब सब परेशान हैं। बच्चों में मोटापा (Obesity), चिड़चिड़ापन (Irritability) और डिप्रेशन (Depration) तक देखने को मिल रहा है। जब क्लास रूम (Classroom) फिर से घर (Home) से निकल कर स्कूलों (School) और कॉलेजों (Collage) में पहले की तरह चलने लगेंगे, तब भी काफी कुछ बदला बदला सा होगा। इस डिजिटल क्लास के साइड इफेक्ट (Side Effects)और उनसे बचने के उपाय बता रही हैं हमारी हेल्थ एक्सपर्ट (Health Expert) तूलिका सिंह (Tulika Singh).

#Lockdown #OnlineClasses #OnlineSchools