किसानों के प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने साथ कर दिया है कि वह ना तो एमएसपी को खत्म कर रही है और ना ही मंडियों को लेकर किसी भी तरह का फैसला किया. सरकार जो तीन बिल लेकर आई है वह किसानों के फायदे को देखते हुए लाई है. उन्होंने विपक्ष पर भ्रम फैसाने का आरोप लगाया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि किसान के हित में जो भी फैसले लेने पड़े उससे सरकार पीछे नहीं हटेगी
#PmModi #PMModionfarmers #Farmersprotest2020