10 साल पहले हुए चर्चित संजय ठाकरे हत्याकांड में संजय ठाकरे के परिजन आईजी से मिलने पहुंचे

2020-12-18 34

10 साल पहले की तुलसी नगर रहवासी संघ के अध्यक्ष संजय ठाकरे का कुछ लोगों से जमीनी विवाद हुआ था लंबे  समय से चल रहे विवाद में संजय ठाकरे की वर्ष 2011 में हत्या हो गई थी उसके बाद पुलिस द्वारा किशोर पटेल व उसके अन्य साथियों को हिरासत में लिया गया था 10 साल तक जेल में बंद रहने के बाद साक्ष्यों के अभाव में सभी आरोपी कोर्ट से बरी हो गए जिसमें कहीं ना कहीं पुलिस की भी लापरवाही रही जिसके चलते आज ठाकरे के परिजन अपनी दो बेटियों के साथ न्याय की आस लिए आईजी योगेश देशमुख से मिलने पहुंचे और मांग की कि ठाकरे हत्याकांड की फाइल फिर से खुलवाए जाए और हत्यारों को कड़ी सजा दी जाए।

Videos similaires