A year into the coronavirus epidemic, a Japanese retailer has come up with a new take on the theme of camouflage - a hyper-realistic mask that models a stranger’s features in three dimensions. Shuhei Okawara’s masks won’t protect you or others against the virus. But they will lend you the exact appearance of an unidentified Japanese adult whose features have been printed onto them.
कोरोना वायरस से बचाव के लिए जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक इस महामारी से बचाव के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है। कोविड-19 महामारी आने के बाद से दुनियाभर में मास्क की डिमांड बढ़ गई है। बाजार में अब तरह-तरह के मास्क आने लगे हैं। इसी बीच जापान के एक शख्स ने चेहरे जैसा मास्क बनाकर सबको हैरान कर दिया. ये मास्क नहीं बल्कि हूबहू चेहरा है।
#ShuheiOkawra #3DRealFaceMask #Japan