हस्ताक्षर अभियान चलाकर कांग्रेस ने जताया विरोध, पेट्रोल डीजल और गैस की बढ़ी कीमतों ने बिगाड़ा है बजट

2020-12-18 16

पेट्रोल-डीजल के दामों के साथ रसोई गैस की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर शिवराज सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है, जिसके चलते विपक्षी विभिन्न प्रदर्शनों के माध्यम से सरकार को घेरने में भी जुट गए हैं। इसी के मद्देनजर गुरुवार को जहाँ इंदौर में कांग्रेस ने हाथ ठेले पर गैस की टंकी रखकर प्रदर्शन किया था। वही आज पेट्रोल पम्प पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों से विरोध ज्ञापन पर हस्ताक्षर कराए। कार्यकर्ताओं ने राजमोहल्ला स्थित एक पेट्रोल पंप पर वाहन में ईंधन डलवाने आए लोगों से बढ़ते दामों पर प्रतिक्रिया लेकर उनके हस्ताक्षर कराए। इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कहा कि जिस तरह पिछले कई दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है, उससे आम जनता बहुत ही परेशान हो चुकी है। इसी की खिलाफत करते हुए शनिवार को कांग्रेस प्रदेशभर में जिला स्तर पर सरकार के खिलाफ धरना देकर विरोध जाहिर करेगी। आम लोगों से भी इस विरोध में शामिल होने की अपील कांग्रेसियों ने की है। गौरतलब है कि आगामी निकाय चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने महंगाई के मुद्दे को भुनाना शुरू कर दिया है।

Videos similaires