शाहजहांपुर के थाना जलालाबाद क्षेत्र के गुरगावं रोड पर ग्राम बजेड़ा के पास पेड़ के नीचे एक बुजुर्ग 2 दिन से जमीन पर एक रजाई लपेटे हुए लेटा हैँ। जो बोलने में असमर्थ है और ठंड के कारण उसकी तबीयत भी खराब हो गई है। उसको लेटा देख समाजसेवी गौरी शंकर त्रिवेदी ने एसडीएम के आर्दली को फोन पर सूचना दी सूचना मिलते ही अर्दली ने एसडीएम सौरभ को इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलते ही एसडीएम सौरभ तत्काल अपनी गाड़ी लेकर बुजुर्ग के पास पहुंचे उसके बारे में जानकारी जुटाई एवं एंबुलेंस को सीएससी अस्पताल भिजवाया।