क्रिसमस की तैयारी पूरे शबाब पर हैं, तो वहीं सड़कों पर सातां क्लॉज भी नजर आने लगे हैं। मुंबई में भी सांता क्लॉज की ड्रेस पहने एक शख्स कोविड संकट के मद्देनज़र बस स्टैंड को सैनिटाइज कर रहा है। लोगों को मास्क बांटकर उन्हें इसे पहनने के प्रति जागरूक भी कर रहा है।