सियासत में मुस्लिम वोटों में कितनी ताकत? इस सवाल के जवाब में दर्शक अंजलि सिंह ने कहा, मैं देख रही हूं और समझ भी रही हूं कि इस समय हर पार्टी मुस्लिम वोटों को खींचने के लिए मैदान में दिखाई दे रही है. मुझे तो ऐसा लगता है कि मुस्लिम वोटरों को लुभाने में सबसे ज्यादा आगे असदुद्दीन ओवैसी हैं.#MuslimVoteBankPolitics #DeshKiBahas