शामली के कांधला में सर्व खाप पंचायत ने दिल्ली में तीनों कृषि कानून को वापस लिए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे किसान आंदोलन में शामिल होने की चेतावनी दी। पुलिस ने किसानों को आंदोलन में जाने से रोकने पर दिल्ली बस स्टैंड सहित कई पुलिस चौंकियों पर चेकिंग अभियान चलाया। सर्व खाप पंचायत ने 17 दिसंबर को तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग को लेकर दिल्ली में धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों को शांतिपूर्वक व अहिंसात्मक रूप से दिल्ली जाकर समर्थन देने का ऐलान किया था। सर्व खाप पंचायत के ऐलान के बाद पुलिस प्रशासन पुरी तरह से मुस्तैद नजर आया। गुरूवार की सुबह से हीं एसडीएम कैराना उद्भव त्रिपाठी, सीओ कैराना जितेंद्र सिंह और थाना प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी भारी पुलिस बल के साथ कस्बे के दिल्ली बस स्टैंड पर मौजूद रहे। दोनों अधिकारियों की निगरानी में दिल्ली की और जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की गई। पुलिस ने क्षेत्र के गांव खंद्रावली पुलिस चौंकी, एलम पुलिस चौंकी और भभीसा पुलिस चौंकी पर भी वाहनों की चेकिंग की।