देश में थिएटर कमांड्स (Theater Commands) बनने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं. हिंदुस्तान में पहला मैरीटाइम थिएटर कमांड बनने वाला है. ये वो है कमांड जिससे हिंदुस्तान की समूची समुद्री सीमा और हिंदुस्तान के समंदर पर भारत निगरानी रख सकेगा. हमारी स्पेशल रिपोर्ट में आपको बता रहे हैं की थिएटर कमांड होती है क्या और इसे बनाने की जरूरत क्यों पड़ी है?
#IndianMilitary #IndianArmy #IndianNavy