लखीमपुर खीरी। पसगवां क्षेत्र से गुजरी गोमती नदी की साफ-सफाई का अभियान शुरू किया गया है। बीडीओ अमित सिंह के निर्देशन में उनकी टीम ने मनरेगा योजना से गोमती नदी की साफ सफाई की रूपरेखा तय की थी। इसी के तहत पसगवां ब्लॉक में करीब 30 किलोमीटर लंबी सीमा में गोमती नदी की सफाई का अभियान शुरू हो गया है। प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी, ब्लॉक कर्मचारी भी जुड़ गए हैं। जल्द ही गोमती नदी की धारा अविरल प्रभावित होने की उम्मीद है।