एसओ ने दिखाई मानवता, ठंड से कांप रहे बुजुर्ग को दी सदरी

2020-12-17 12

लखीमपुर खीरी: कड़ाके की ठ़ड में गुरूवार को एक बुजुर्ग राम लोटन अवस्थी थाने पहुंच गए है। ठंड के कारण वह दोपहर में भी कांप रहे थे। इस पर एसओ अनिल कुमार सैनी ने मानवता दिखाते हुए बाजार से एक नई सदरी मंगवाई। एसओ ने उन्हें खुद अपने हाथों सदरी पहनाई। ठंड में सदरी पाकर बुजुर्ग के चेहरें पर खुशी के भाव देखने को मिलें। बुजुर्ग खुद को लखीमपुर शहर का रहने वाला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बताता है।

Videos similaires