पाली, हरदोई: थाना क्षेत्र के असमधा गांव में बेटी की शादी के लिए घर में रखे रुपये व जेवरात चोरी होने से पिता का रो रो कर बुरा हाल है। पीड़ित पिता को बिटिया के हाथ पीले करने के बीच पैदा हुए संकट में बेटी की शादी कैसे होगी यह चिंता खाये जा रही है। पाली थाना क्षेत्र के असमधा गांव में धर्मपाल के घर बेटी चांदनी की शादी के लिए रखे एक लाख रुपये व जेवरात बुधवार रात्रि को चोरी हो गए। शादी के लिए रखे रुपये व जेवरात चोरी होने से पीड़ित धर्मपाल का रो रो कर बुरा हाल है। धर्मपाल ने बताया कि आगामी 30 दिसम्बर को उसकी बेटी चांदनी का तिलक होना था, बुधवार रात्रि को घर में रखे रूपये व जेवरात चोरी हो गए। अब धर्मपाल के आगे बेटी के हाथ पीले करने की समस्या खडी हो गई है। उसने बताया कि मेहनत मजदूरी कर बेटी की शादी के लिए जो रकम जुटाई थी वह बुधवार रात्रि चोरी हो गई।