हंडिया (प्रयागराज): आशा की लापरवाही ने ले ली दुधमुंही बच्ची की जान। मामला हंड़िया थाना क्षेत्र के धोबहा गांव की है। बताया जाता है कि मुन्नालाल पुत्र भाने राम ने जिलाधिकारी प्रयागराज और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि वह अपने प्रोती निष्ठा जो 2 माह 8 दिन की थी। 7 दिसंबर को नीलम सोनी जो आशा के रूप में कार्य करती हैं। उन्होंने धोबहा गांव में कैंप लगाया गया था जिसमें गांव के लोगों को फोन करके बुला कर टीका लगा रही थी। वहीं पर मुन्नालाल पुत्र भाने रामगढ़ ने अपनी 2 माह की बच्ची निष्ठा को टीका लगाने के लिए ले गए थे। टीका लगाने के बाद बच्ची सुस्त हो गई घर पर आई बच्ची एक उल्टियां भी की और बच्ची की हालत नाजुक होने लगी तो घर परिवार के लोगों ने सोचा कि टीका लगाने की वजह से बच्ची की हालत ऐसी है।