योगी सरकार की पहल : अब घर पर बच्चों को पढ़ाने घर पहुंचेंगे सरकारी स्कूल के शिक्षक
#Cm yogi #Ghar pahuchenge #Sarkari teacher
मिर्ज़ापुर कोरोना काल में बच्चों की पढाई जारी रखने के लिए योगी सरकार ने नई पहल पहल किया।अब ऐसे बच्चो को जिनके पास ऑनलाइन पढ़ने के लिए मोबाइल की सुबिधा नही है।स्कूल अब ऐसे बच्चों के घर पर आ गया है।स्कूल के शिक्षक बच्चो के घर जाकर उन्हें पढ़ा रहे हैं ताकि उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो । इसके लिए अध्यापको की टोली अपने बच्चों को ज्ञान देने के लिए उनके घर पर ही स्कूल चला रही है। कोरोना काल में लाक डाउन के साथ ही विद्यालयों पर ताला लटक गया । बच्चों की पढाई पर विराम लग गया । जिसके पास एंड्रायड मोबाइल था उनकी पढाई जारी रही । जो आधुनिक मोबाइल से वंचित थे उनके लिए आपका विद्यालय आपके द्वार की सोच के साथ योगी सरकार की पहल लोगों को रास आ रही है । घर पर खेलने वाले बच्चों को अब घर पर ही पढ़ने का मौका मिल रहा है।बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद के मुताबिक जिले के सभी परिषद स्कूल में अध्यापकों की टोली बनाई गयी है।जिन बच्चों कर पास ऑनलाइन पढ़ने की सुबिधा नही है।ऐसे बच्चो को एक घर के पास इकठ्ठा कर उन्हें अध्यापक पढ़ा रहे है।