Prakash Javadekar का पलटवार- एजेंडे वाली बैठक में नहीं आते Rahul Gandhi, कल मीटिंग से भाग गए

2020-12-17 2,821

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा सुरक्षा मामलों की कमेटी की बैठक से वॉक आउट करने पर अब सरकार की ओर से जवाब दिया गया है..... केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने कहा है कि राहुल गांधी बैठक से भाग आए थे.... जिस बैठक में एजेंडा तय होता है वो उसमें शामिल नहीं होते हैं।

#RahulGandhi #PrakashJavadekar #AgendaMeeting