लखीमपुर खीरी- नेत्र विकार सम्बन्धी प्रशिक्षण आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मितौली में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में सीएचसी के डॉ केके भार्गव, अभिषेक मिश्रा आदि ने एएनएम को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में आँखों को गन्दगी से बचाने की जरुरत पर जोर दिया गया। डाक्टरों ने आंख की नियमित साफ सफाई के तौर तरीकों पर चर्चा की। प्रशिक्षण के दौरान डाक्टरों ने बताया कि गंदगी की वजह से ट्रैकमा नामक रोग बैक्टेरिया से फैलता है।