गाइडलाइन के कारण रोजाना पक्षी विहार से लौट रहे पर्यटक, फरवरी से दिसम्बर तक 51,750 लोग ही पहुचे
2020-12-17 55
पर्यटको के कमी का कारण नंदनवन प्रभारी हरि सिंह ठाकुर से पुछा तो उन्होंने कहा पर्यटक तो रोजाना बड़ी संख्या में पहुचते है,लेकिन प्रशासन के गाइडलाइन तहत 10 साल के छोटे बच्चों व 65 साल के व्यक्ति को नंदनवन में प्रवेश वर्जित है।