लखीमपुर खीरी:-मितौली ब्लाक के सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय बनवाए जा रहे हैं। ग्राम पंचायत मिन्नापुर में बने शौचालय का अधिकारियों ने उद्घाटन किया। शासन की मंशा के अनुरूप सामुदायिक शौचालयों का रखरखाव स्वयं सहायता समूह द्वारा किया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर समूह की महिलाओं को अधिकार पत्र सौंपा। इस मौके पर बीडीओ, एपीओ, वीडीओ, एडीओ सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।