अनोखा विरोध: पीएम मोदी और सीएम शिवराज के मुखौटे लगाकर हाथ ठेले पर गैस की टँकी लेकर निकले कांग्रेसी

2020-12-17 23

पेट्रोल डीजल के मूल्य में लगातार हो रही वृद्धि और बीते 15 दिनों में रसोई गैस के भाव में 2 बार हुई बढ़ोतरी के खिलाफ अब कांग्रेस ने सत्ता पक्ष को घेरना शुरू कर दिया है। आज इंदौर में कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता हाथ ठेले पर रसोई गैस की टंकीयां रखकर दामों में बढ़ोतरी की खिलाफत करने सड़क पर उतरे। पीएम मोदी और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का मुखौटा लगाकर कांग्रेस नेताओं ने बढ़ती कीमतों की खिलाफत की। कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन से कार्यकर्ता हाथ ठेले पर गैस की टंकी लेकर सड़क पर निकले और छत्रीपुरा, छत्रीबाग, मच्छी बाजार होते हुए कई क्षेत्रों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सत्ता पक्ष की कथनी और करनी में फर्क बताते हुए सरकार के खिलाफ अभियान चलाया। कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि पेट्रोल डीजल के साथ रसोई गैस के दामों में लगातार हो रही वृद्धि ने आम आदमी के बजट को बिगाड़ दिया है। बीते 15 दिनों में घरेलू गैस के दामों में जहां सौ रुपये मूल्य की वृद्धि हुई है तो वही कमर्शियल गैस के दामों में भी 90 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

Videos similaires