The trailer of Richa Chadha and Pankaj Tripathi-starrer Shakeela is out. The film is directed by Indrajit Lankesh. The trailer shares a glimpse of the shocking real-life story of one of the most hated and loved film stars, Shakeela, who shook the industry in the late 90s and early 2000s.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा की अपकमिंग फिल्म 'शकीला' अपनी रिलीज के ऐलान के बाद से ही सुर्खियों में है. इस फिल्म के बोल्ड पोस्टर्स और टीजर को लोगों ने काफी पसंद किया था. आज इस फिल्म का दमदार ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. रिलीज के साथ ही ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 'शकीला' के रोल में ऋचा बिंदास लग रही हैं।
#Shakeelatrailer #richachadha #pankajtripathi