Sonu Sood has been the messiah for hundreds of people during the lockdown and even as the country is getting back on its feet, the actor hasn’t stopped his humanitarian work. On Wednesday, an 18-year-old took to Twitter to ask Sonu for his help to become a paid artist and the actor responded to his plea saying, “I am with you.”
सोनू सूद लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की मदद करने के बाद जबरदस्त सुर्खियों में आ गए थे. वहीं इस नेक काम के बाद उन्हें जरूरतमंदों का मसीहा कहा जाने लगा था. अभी भी लगातार वो लोगों की मदद कर रहे हैं। जिसके चलते सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़ गई है। जरुरतमंद लगातार सोशल मीडिया के जरिए उनसे मदद की अपील करते नजर आ जाते है। और सोनू सूद भी मदद करने के लिए आगे आते हैं। अब सोनू सूद से एक आर्टिस्ट ने मदद मांगी।
#SonuSood #SonuSoodtwitter #SonuSoodHelpline