शहरी तर्ज पर रेवाना गांव में बनेगी आवासीय कॉलोनी

2020-12-16 9

लखीमपुर खीरी। प्रधानमंत्री आवासीय योजना (ग्रामीण) के तहत मितौली ब्लॉक की ग्राम पंचायत रेवाना में आवासीय कॉलोनी बनने जा रही है। इसके लिए सीडीओ अरविंद कुमार ने बैठक कर लोगों को योजना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार की मनसा के अनुरूप मितौली ब्लाक की यह पहली ग्राम पंचायत है जहां पर शहरी तर्ज पर आवासीय कोलोनी की सुविधा दी जा रही है। कालोनी में प्रत्येक लाभार्थी को 25 वर्ग मीटर का आवास 10 लाभर्थियों को उपलब्ध कराया जा रहा है। क्षेत्र पंचायत के द्वारा इंटरलॉकिंग, ओवरहेड टैंक एवं शौचालय की व्यवस्था मनरेगा योजना के अंतर्गत की जा रही है। मनरेगा योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को कैटल सेट व प्ले ग्राउंड जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

Free Traffic Exchange

Videos similaires