क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन

2020-12-16 3

प्रयागराज। गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह कस्बे में आज जय जियरेश्वर मेला मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ जिसमें की आज जो मैच शाह और दलेल खेड़ा के बीच खेला गया जिसमे दलेल खेड़ा ने टॉस जीत कर पहली बैटिंग की शाह ने फील्डिंग सजा कर आज का मैच में शाह ने जीत हासिल की जो कि 1/12/2020 से 15/12/2020 को फाइनल मैच हुआ जिसमे विक्रम सिंह ने कुल 90 रानो में से 32 रन व 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच मैंने अभी सीरीज हासिल किया अतिथि के रूप में पहुँचे शाह प्रधान पति सन्तोष कुमार सिंह उर्फ (बाबुन)सिंह ने टूर्नामेंट में कुल 14 मैचों की पारी खेली जाएगी फाइनल मैच जीतने वाली टीम को 7100 रुपये व उप विजेता टीम को 3100 रुपये नगद राशि प्रदान की गई ।जिसमे मवजुड़ रहे क्रिकेट टूर्नामेंट प्रेमी नौशाद पुती साहू राहुल अग्रहरी सत्य प्रकाश विश्वकर्मा विजय सिंह अम्बेश द्विवेदी सुधीर सिंह गुड्डू पठान इरफान सिद्दीकी वीरेन मौर्य भोलू ठाकुर फिरोज खान मेराज खान आदि लोग मौजूद रहे

Videos similaires